अजय कुमार डोना के दो साथी पिस्टल व कारतूस सहित काबू
जालंधर,1 मई 2019-(प्रदीप भल्ला)- सीआईए 1 शहरी ने एक 9 एमएम पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस सहित दो व्यक्तियों को काबू किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 22 मार्च को थाना कैंट की पुलिस ने सनी वहमी पुत्र सुनील दत्त निवासी किशनपुरा निवासी न्यू गीता कॉलोनी और राहुल पुत्र लेट प्रदीप चौधरी निवासी अशोक विहार नजदीक मिलक प्लांट को एक गोल्डन कलर की होंडा सिटी PB-08-AE-0090, 270 ग्राम नशीला पाउडर, 3 पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस और एक लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि उनके दो और साथी हैं जो उन्हीं से नशीला पाउडर व अफीम खरीद कर आगे सप्लाई करते हैं। जिनके पास अवैध असला भी है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने साहिल शर्मा उर्फ हीरा पुत्र हरदीप शर्मा निवासी रामा मंडी को रामा मंडी से और सुनील कुमार उर्फ शीला पुत्र सोहन सिंह निवासी गांव लांबड़ी थाना लांबड़ा को गांव लांबड़ी से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 9 एमएम की पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी साहिल उर्फ हीरा साल 2018 में मारे गए अजय कुमार उर्फ डोना का साथी है। साहिल उर्फ हीरा का मिलाप चौक नजदीक क्लब कैटरिंग के नाम से कैटरिंग का कारोबार है। साहिल और सुनील ने 40 हज़ार रुपये में यूपी में रहते यादव नाम के एक प्रवासी से अवैध असला मंगवाया था।
साहिल 2008 से 2010 तक खालसा कॉलेज का प्रधान रह चुका है। जिसके बाद भी वह 2013 तक कॉलेज के प्रधान की नियुक्तियां करता रहा है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।