*👉🏻 बदमाश पंचम अपने दो साथियों सहित काबू* *👉🏻 तीन पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस. इन के लिंक को क्लिक करें*
जालंधर,8 अगस्त 2019-(हैडलाइन एक्सप्रेस)- देहात पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब सीआईए देहाती ने मशहूर बदमाश पंचम को उसके दो साथियों और तीन पिस्तौल व 13 जिंदा कारतूस सहित काबू कर लिया। जानकारी देते हुए एसएसपी देहाती नवजोत सिंह माहल ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर शिवकुमार पुलिस पार्टी सहित मेन जीटी रोड मोड गढ़दीबक्श मौजूद थे और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने एक पीबी 02 सीए 2498 इटिओस लीवा कार को रोका जिसमें 3 लोग सवार थे। पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो तीनों के पास से एक-एक 7.65 एमएम की देसी पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस जांच दौरान पता चला कि इनमें एक मशहूर बदमाश पंचम नूर सिंह उर्फ पंचम पुत्र निर्मल सिंह निवासी रस्ता मोहल्ला है और उसके साथ साहिल उर्फ निखिल पुत्र रिंपी निवासी रस्ता मोहल्ला और अमित कल्याण उर्फ सुभाना पुत्र अशोक कुमार निवासी सुभाना है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच की तो पता चला कि बदमाश पंचम पर 5, साहिल पर दो और सुभाना पर पांच मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। गौरतलब है कि पंचम और भालू की रंजिश के चर्चे पूरे शहर में हैं और भालू ने कुछ समय पहले पंचम को सरेआम गोलियां भी मारी थी। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।