*👉🏻 जालंधर में गोली चलने से हड़कंप* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
नकोदर, 20 जनवरी 2021-(हैडलाइन एक्सप्रेस)-जिला जालंधर के अंतर्गत आते शहर नकोदर में सरे बाजार गोली चलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक एक कार सवार व्यक्ति का 3 कारों में सवार कुछ व्यक्ति पीछा कर रहे थे। जैसे ही उक्त कार सवार व्यक्ति नकोदर बाजार के पास पहुंचा तो तीनों कारों में सवार व्यक्तियों ने उसे घेरा डाल लिया और कार से बाहर निकाल अपने साथ ले गए। इसी जद्दोजहद में फायरिंग होने की सूचना भी प्राप्त हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति को काबू किया गया है उसके पास कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। अब जो व्यक्ति उक्त व्यक्ति को पकड़ कर ले गए हैं वह पुलिस वाले हैं या कोई और इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं थाना नकोदर कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।