*👉🏻 अब सोशल साइट्स पर गलत सामग्री डाली तो होगी कार्रवाई* *👉🏻 जालंधर में हुआ साइबर क्राइम सैल का गठन*
जालंधर,16 मई-(प्रदीप भल्ला)-सोशल साइट्स पर गलत सामग्री डालने, फेक मेल्स और एटीएम के कोड्स बदलने वालों की अब खैर नहीं। जालंधर के पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा ने पुलिस लाइन जालंधर में साइबर क्राइम सैल का गठन किया है। जिसकी कमान हैदराबाद की टीम से ट्रेनिंग लेने वाले कर्मचारियों के हाथ होगी। इस सैल में लोग सीधे तौर पर शिकायत दे सकते हैं और अगर किसी को इसकी जानकारी नहीं है तो वह पुलिस कमिश्नर की वेब साईट पर शिकायत दर्ज करवा सकता है,जो इस सैल के साथ जुड़ी है। इस सैल के कर्मचारी शिकायत मिलने पर फेक कॉल्स, फेक मेल्स और सोशल साइट्स पर गलत सामग्री डालने वालों पर कार्रवाई करेंगे। इसीलिए अब सोशल साइट्स का गलत इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं। पुलिस कमिश्नर ने रस्मी तौर पर रिबन काट कर इस सैल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीसीपी इन्वेस्टीगेशन गुरमीत सिंह, एडीसीपी-1मंदीप सिंह, एडीसीपी-2 डी. सुडरविली, एडीसीपी हेडक्वार्टर गौतम सिंगला, एसीपी दीपिका सिंह, हरबिंदर भल्ला, बलविंदर सिंह, नवनीत माहल, सतिंदर चढ्ढा के इलावा सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे।