*👉🏻 हेरोइन सहित एक काबू*
जालंधर,27 मई-(प्रदीप भल्ला)- थाना डिवीजन नंबर 8 और एसटीएफ ने संयुक्त रुप से नाकेबंदी दौरान एक व्यक्ति को हेरोइन सहित काबू किया है। जानकारी देते हुए थाना 8 के प्रभारी नवदीप सिंह और एसटीएफ के प्रभारी रामपाल ने बताया कि एएसआई संजीव कुमार, सरफुद्दीन व एसटीएफ के कर्मचारी फोकल प्वायंट नजदीक नाकाबंदी पर मौजूद थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसने सफेद रंग और काली रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है। सब्जी मंडी पेट्रोल पंप के पास हेरोइन की सप्लाई देने आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने छापेमारी कर उक्त नौजवान को काबू कर लिया। जिसके पास से 205 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ बब्बू पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव बूटा कपूरथला के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं और उक्त मामलों में वह जमानत पर आया हुआ है। आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।