कौन से एरिया में चलता है जुआ और बिकती रही है शराब,पढ़ें
जालंधर-नई सरकार बनने के बाद कुछ दिनों तक तो पुलिस ने भी मुश्तैदी दिखाई और नशा तस्करों और जुआरियों की दरपकड़ शुरू की।लेकिन उसके बाद शराब और जुए का धंधा करने वाले फिर से सक्रिय हो गए हैं।थाना तीन के अंतर्गत पड़ती छत्ती गली में खुद को विधायक का खासमखास बताने वाले शख्स के घर शाम होते ही जुआ खेलने वालों का जमघट लग जाता है।इसी गली में एक महिला शराब का कारोबार भी धड़ल्ले से कर रही है।इलाके के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक सब्ज़ी विक्रेता और बिल्लियां वाले मन्दिर के पास एक करियाना विक्रेता के इलावा पांच और लोग हैं जो शराब का कारोबार कर रहे हैं।ये लोग खुलेआम शराब का धंधा करते है।अगर कोई इसका विरोध करता हैं तो ये लोग अपनी गुंडागर्दी दिखाते हैं।छत्ती गली में रहने वाले लोग जुआ खेलने आने वालों और शराब लेने आने वालों के कारण खासे परेशान हैं।उनकी पुलिस प्रशासन और क्षेत्र के विधायक से मांग है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए।क्योंकि ये लोग विधायक का खास होने का रौब झाड़ कर सरेआम अवैध कारोबार करते हैं।इलाके के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले पीसीआर को सूचना दी थी लेकिन वो कार्रवाई करने की बजाये अपनी जेब गर्म कर चलते बने।इस गली में पीसीआर मुलाज़िम रोज चक्कर लगाते हैं लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं की।पीसीआर मुलाज़िमों को इस जुए और शराब तस्करी के अवैध कारोबार के बारे में पूरी जानकारी है लेकिन मुलाज़िमों ने आज तक इसके बारे में अधिकारियों को सूचित करना उचित नहीं समझा।