*👉🏻 मेरा राजनीतिक नुक्सान करने की सोच से बदनाम कर रहे हैं ढेसी और रायपुर:-सरबजीत मक्कड़* *👉🏻 बिना सोचे समझे सोशल मीडिया पर खबर लगाने वालों को भेजूंगा कानूनी नोटिस*
जालंधर,16 अप्रैल 2019-(प्रदीप भल्ला)- स्थानीय पंजाब प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता करने के लिए पहुंचे वरिष्ठ अकाली लीडर व पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि कुछ दिनों से रायपुर और ढेसी उन पर जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगा रहे हैं। जिस जमीन पर कब्जे के आरोप लगाए जा रहे हैं वह जगह 1997 में उन्होंने अपने अन्य पार्टनरस के साथ मिलकर खरीदी थी। जिसके सभी दस्तावेज उनके पास है। रायपुर व ढेसी उनका राजनीतिक करियर खराब करने की नीयत से ऐसे बयान दे रहे हैं। स.मक्कड़ ने कहा कि उन्होंने 1997 में कूल रोड पर 55 मरले का प्लाट खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री 27-8-1997 को लिखी गई थी। मक्कड़ ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बिना सबूत के ऐसी खबरों को प्रकाशित कर रहे हैं। जिनके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। मक्कड़ ने कहा कि जो भी आरोप उन पर लगाए जा रहे हैं वह बिल्कुल बेबुनियाद है। मक्कड़ के साथ उनके पार्टनर भी पत्रकार वार्ता में मौजूद थे। जिन्होंने अपना पक्ष भी मीडिया के सामने रखा।