*👉🏻 कार में शराब तस्करी करता काबू,अवैध शराब बरामद*
जालंधर,7 मार्च 2019-(प्रदीप भल्ला)- थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने कार में शराब तस्करी करते एक व्यक्ति को काबू कर उसके पास से अवैध शराब की 23 पेटी बरामद की है। जानकारी देते हुए थाना भार्गव कैंप के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल सुमनजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित उदय नगर चौक में मौजूद थे और नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ले रहे थे। तभी पुलिस पार्टी ने एक सिल्वर रंग की एसेंट कार को रोका, जिसे बलजिंदर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र राम सुंदर सिंह उर्फ जोगिंदर सिंह निवासी संगत सिंह नगर चला रहा था। गाड़ी की डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें से 23 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।