*👉🏻 675 पेटी अवैध शराब, एक कार सहित दो तस्कर काबू, एक की तलाश* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर हैडलाइन एक्सप्रेस.इन पर*
जालंधर,19 जुलाई 2019-(प्रदीप भल्ला)-कमिश्नरेट पुलिस के अंतर्गत आते सीआईए-1 की टीम ने 675 पेटी अवैध शराब, एक टाटा इंडिगो कार सहित दो तस्करों को काबू किया है जबकि उनके एक साथी की तलाश की जा रही है। जानकारी देते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने बताया कि सीआईए-1 की टीम को सूचना मिली थी कि इंडस्ट्रियल एरिया नीविया ग्राउंड के पास एक गोदाम में अवैध शराब की पेटियां रखी हुई है। इसी सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने छापेमारी कर अलग अलग मारका की 675 पेटी शराब बरामद कर दो आरोपियों को काबू कर लिया। जबकि आरोपियों के एक साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलदेव सिंह उर्फ साबी पुत्र रत्न सिंह निवासी पिंड जोगेवाल थाना मक्खू ज़िला फिरोजपुर हाल निवासी किरायेदार गली नं 3 लाडोवाली रोड, कृष्ण कांत पुत्र विनोद दुबे निवासी मुस्लिम कॉलोनी थाना रामामंडी के रूप में बताई है। जबकि आरोपियों का एक साथी दलजीत सिंह उर्फ काला पुत्र सुच्चा सिंह निवासी रायपुर रसूलपुर थाना मकसूदां फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चंडीगढ़ से सस्ते दाम में शराब खरीदकर यहां पर अलग-अलग क्षेत्रों में महंगे दाम पर सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।