*👉🏻 महिला से जालसाजी कर सोने की चूड़ियां ले जाने वाला ठग बाबा काबू और मोबाइल छीनने वाला काबू* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,18 सितंबर 2019-(प्रदीप भल्ला)- थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर उनके पास से दो सोने की चूड़ियां और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है। जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर तीन के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि 11 सितंबर सुबह 10:30 बजे लाडोवाली रोड कीर्ति नगर की रहने वाली मीना खन्ना अपने किसी रिश्तेदार को मिलने के लिए कोट किशन चंद मोहल्ला की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में उसे एक ठग बाबा मिला। जिसने महिला से राधा स्वामी सत्संग घर के बारे में पूछा। महिला ने पता मालूम ना होने के कारण इंकार कर दिया और अपने रिश्तेदार के घर की तरफ जाने लगी। तभी बाइक पर सवार एक ओर व्यक्ति आया और महिला को कहने लगा कि जिस व्यक्ति ने उस से रास्ता पूछा था वह बहुत पहुंचा हुआ बाबा है। जिसके बाद वह बाबा भी महिला के पास आ गया और उसे बातों में लगाकर उसकी दोनों सोने की चूड़ियां उतरवा ली। जिसके बाद दोनों व्यक्ति सोने की चूड़ियां लेकर फरार हो गए। खुद को ठगा जाने के बाद महिला ने उक्त दोनों ठगों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर तीन में शिकायत दर्ज करवाई। 17 सितंबर को एएसआई बलबीर सिंह अड्डा होशियारपुर चौक में पुलिस पार्टी सहित नाकाबंदी पर थे। तभी उन्हें ठग बाबा के बारे में सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस पार्टी ने ठग बाबा सोनू उर्फ बाबा उर्फ़ यादी पुत्र बलबीर निवासी मोहल्ला भीमनगर राउवाली को गिरफ्तार कर उसके पास से एक सोने की चूड़ी बरामद कर ली। आरोपी की निशानदेही पर दूसरी चूड़ी उसके बड़े भाई दलबीर सिंह के घर से बरामद हुई। आरोपी दलबीर घर से फरार हो चुका था जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इसी प्रकार एएसआई राम सिंह ने श्यामलाल पुत्र डीना किसको निवासी बिहार हाल निवासी अर्जुन नगर से मारपीट कर मोबाइल छीनने वाले संजय पुत्र श्याम कुमार निवासी भीम नगर काजी मंडी को गिरफ्तार कर उसके पास से चार अलग-अलग कंपनी के मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।