*👉🏻 देहात पुलिस ने चार आरोपियों के पास से 1 किलो डेढ़ सौ ग्राम हैरोइन, दो पिस्तौल, आठ कारतूस और दो मोटरसाइकिल पकड़े* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,6 दिसंबर 2019-(प्रदीप भल्ला)- देहात पुलिस के थाना शाहकोट और सीआईए स्टाफ ने अलग-अलग जगह से चार नशा तस्करों को 1 किलो डेढ़ सौ ग्राम हैरोइन, दो पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि थाना शाहकोट के प्रभारी एसआई सुरिंदर कुमार ने पुलिस पार्टी सहित गांव सैदपुर झिड़ी में नाकाबंदी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोका। जिन की तलाशी लेने पर पुलिस पार्टी को उनके पास से 1 किलो एक सौ ग्राम हेरोइन, एक 315 बोर की पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ दौरान आरोपियों ने अपना नाम गुरविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी चंगाली कदीम थाना मल्लावाला जिला फिरोजपुर और जगदीश सिंह पुत्र निंदर सिंह निवासी गट्टी राजोके थाना सदर फिरोजपुर बताया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है इसी प्रकार सीआईए स्टाफ के एएसआई निर्मल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित अड्डा अमानतपुर मोड़ विधिपुर के पास से एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 50 ग्राम हैरोइन, एक पिस्तौल 7.65 बोर, पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम हीरालाल पुत्र भजनलाल निवासी जल्लोवाल कॉलोनी थाना भोगपुर और धर्मेंद्र राम पुत्र जोगिंदर राम निवासी हारदा जिला होशियारपुर बताया। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।