*👉🏻 तल्हण जोड़ मेले के दौरान संगत में भारी उत्साह* *👉🏻 गणमान्यों ने गुरुद्वार साहिब में लगाई हाज़िरी*
जालंधर,17 जून-(प्रदीप भल्ला)-गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह तल्हण के 67वें शहीदी जोड़ मेले के दूसरे दिन शाम कीर्तनी जत्थों ने हाज़िरी लगाई। जिनमें प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थे भाई लखविंदर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब, बीबी बलविंदर कौर,भाई रणधीर सिंह,भाई गुरदेव सिंह व भाई मनिंदर सिंह ने संगतों को गुरु चरणों के साथ जोड़ा। गुरुद्वारा साहिब के रिसीवर-कम-तहसीलदार करणदीप सिंह भुल्लर की देखरेख में हो रहे इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मेले के दौरान गुरुद्वारा साहिब में पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह के.पी व कंवलजीत सिंह लाली विशेष तौर पर नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। जिनका वहां आने पर विशेष सम्मान किया गया।
मेले के तीसरे दिन आज 17 जून रविवार को मुख्य समारोह होगा। आज कुश्तियां,कबड्डी व एथलेटिक्स के मुकाबले होंगे। लड़कियों का कबड्डी मैच माई भागो एकेडमी जगतपुर जट्टां नवांशहर व शहीद भगत सिंह एकेडमी हरियाणा की टीमों के बीच होगा।
मेले में बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं और खिलौने व खाने-पीने के सामान की दुकानें सजी हुई है। मेले को लेकर संगत में भारी उत्साह है।