*👉🏻 हेरोइन व 78 हज़ार की ड्रग मनी सहित कार चालक काबू* *👉🏻 एसटीएफ ने की थी नाकाबंदी*
जालंधर,17 अप्रैल 2019-(प्रदीप भल्ला)- एसटीएफ ने 255 ग्राम हेरोइन व 78000/- रुपये की ड्रग मनी सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। जानकारी देते हुए एसटीएफ जालंधर के प्रभारी रामपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी एक व्यक्ति जो की बिना नंबर की I20 कार में वरियाणा की तरफ आ रहा है, उसके पास हेरोइन है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने वरियाणा मोड़ के पास से नाकाबंदी दौरान एक सफेद रंग की I20 कार को रोका। जिसे स्वर्ण सिंह उर्फ लाली पुत्र पूर्ण सिंह निवासी सैणचा,थाना सुल्तानपुर,कपूरथला चला रहा था। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 255 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पार्टी ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसके डैशबोर्ड में से ₹78000/- की नकदी भी बरामद हुई, जो आरोपी ने हेरोइन बेचकर रखी थी। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।