*👉🏻 भाजपा के गुरदासपुर से उम्मीदवार व सुपरस्टार सन्नी देओल शहर में* *👉🏻 लोकसभा चुनावों को लेकर की चर्चा*
जालंधर,10 मई 2019-(प्रदीप भल्ला)- गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व बॉलीवुड सुपरस्टार सन्नी देओल आज सुबह से ही शहर में है। वह सुबह से ही शहर के प्रमुख समाचार पत्रों के दफ्तरों में गए और लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। हैडलाइन एक्सप्रेस न्यूज़ पेपर से बातचीत दौरान सन्नी देओल ने कहा कि अगर जनता का प्यार और विश्वास उन्हें जिताता है तो वह गुरदासपुर को एक मॉडल शहर बना देंगे। जीतने के बाद मुंबई नहीं वह गुरदासपुर में ही ज्यादातर रहेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। अगर वह जीत जाते हैं तो गुरदासपुर के लिए केंद्र सरकार से ज्यादा से ज्यादा फंड लाकर विकास कार्य करेंगे ताकि गुरदासपुर की जनता की उम्मीदों पर वह खरा उतर सकें। सन्नी देओल के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।