*👉🏻 हौंडा सिटी कार में शराब सप्लाई करने जा रहा तस्कर काबू* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर हैडलाइन एक्सप्रेस.इन पर*
जालंधर,27 जुलाई 2019-(प्रदीप भल्ला)-कमिश्नरेट के सीआईए-1 की पुलिस पार्टी ने हौंडा सिटी कार में अवैध शराब की 19 पेटियां सप्लाई करने जा रहे तस्कर को काबू किया है। जानकारी के अनुसार सीआईए-1 की टीम ने लम्मा पिंड चौक में नाकाबंदी की हुई थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि रवि कुमार और उसका भाई संजीव कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ढन्न मोहल्ला अपनी होंडा सिटी कार में दूसरे राज्य से सस्ते दाम में शराब खरीदकर यहां पर महंगे दाम पर अपने पक्के ग्राहकों को बेचने के लिए जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने पीली मिट्टी रोड सूर्या एंक्लेव में नाकाबंदी कर रवि कुमार को होंडा सिटी कार पीबी 08 एजी 8510 सहित काबू कर लिया। कार की डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें से 19 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी रवि कुमार और उसके भाई संजीव कुमार पर मामला दर्ज कर संजीव कुमार की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।