*👉🏻 लूटपाट करने वाले दो काबू, दो मोबाइल और एक्टिवा बरामद* *👉🏻 इस खबर संबंधी पूरी जानकारी हासिल करने के लिए नीचे दिए गए हैडलाइन एक्सप्रेस के लिंक को क्लिक करें 👇🏻*
जालंधर,21 नवंबर 2019-(प्रदीप भल्ला)- सीआईए-1 की टीम ने सतलुज चौक के नजदीक से दो स्नेचरो को काबू कर उनके पास से छीने हुए दो मोबाइल और एक्टिवा बरामद की है। जानकारी के अनुसार सीआईए-1 की टीम को सूचना मिली थी कि सतलुज चौक में दो स्नेचर खड़े हैं जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना पर पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों स्नेचरों को काबू कर लिया और उनके पास से एक मोबाइल ब्लैकबेरी, एक मोबाइल विवो और एक एक्टिवा बरामद कर ली। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवम उर्फ बेरी पुत्र रजिंदर कुमार निवासी क्वार्टर नज़दीक सूर्य एनक्लेव चौकी थाना रामामंडी और अमनदीप सिंह उर्फ अमन पुत्र कुलदीप सिंह निवासी बशीरपुरा थाना रामामंडी बताई है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।