*👉🏻 वार्ड 32 में सुच्चा सिंह को मिला वार्ड निवासियों का प्यार* *👉🏻 जन-समर्थन देख विरोधी बौखलाए*
जालंधर- वार्ड 32 से कांग्रेसी उम्मीदवार सुच्चा सिंह द्वारा आज शाम डोर-टू-डोर प्रचार किया गया। सुच्चा सिंह ने वार्ड 32 की गली नं 1,2 व 3 में प्रचार किया और वोट अपील की। जिस दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन प्राप्त हुआ। घर-घर जाकर सुच्चा सिंह ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। कई घरों में लोगों ने सुच्चा सिंह का स्वागत किया और उन्हें फूलों के हार व माता रानी की चुनरी पहना जीत का आशीर्वाद दिया। सुच्चा सिंह को मिल रहे भारी जनसमर्थन को देखते हुए विरोधी पार्टियों के उम्मीदवार घबरा गए हैं। इस प्रचार में कांग्रेसी उम्मीदवार सुच्चा सिंह के साथ निर्मल कुमार निम्मा दीपक टेला, बलविंदर कुमार राहुल, सरबजीत कौर,सुरजीत कौर, सुरिंदर कुमार, नरेंदर, लेख, चंदर, मोनू, बंटी, बीरा, अमित, रोहित, चरणजीत, जस्सी, रामलुभाया, चंद्रमोहन, खुशहाल व सैकड़ों वार्ड निवासी मौजूद थे।