*👉🏻 युवा कांग्रेसी नेता और थाना प्रभारी में हुई तू-तू मैं-मैं,युवा कांग्रेसी नेता बोला थाना प्रभारी ने माफी मांग मामला खत्म किया* *👉🏻 युवा कांग्रेसी नेता बोल रहा झूठ, मैं क्यों मांगूगा माफी-थाना प्रभारी* *👉🏻 पढ़ें पूरी खबर सिर्फ हैडलाइन एक्सप्रेस पर 👇🏻*
जालंधर, 05 जून 2021-(हैडलाइन एक्सप्रेस)-सेंट्रल हल्के के अंतर्गत आते एक थाना के प्रभारी और युवा कांग्रेसी नेता की किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। बात बढ़ी तो विधायक को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के केंद्रीय क्षेत्र में एक थाने के पास युवा कांग्रेसी नेता अपने चार साथियों के साथ खड़ा था। तभी थाना प्रभारी अपनी गाड़ी में आए और पांचों युवकों को नाइट कर्फ्यू होने के कारण सड़क पर खड़ा देख आग बबूला हो गए और पांचों युवकों पर चढ़ाई कर दी। थाना प्रभारी को यह नहीं मालूम था कि उनमें से एक युवा कांग्रेसी नेता है। युवा कांग्रेसी नेता ने थाना प्रभारी से कहा कि आप आम जनता से भी ऐसे ही बात करते हैं तो थाना प्रभारी ने पांचों युवकों को थाना ले जाकर सबक सिखाने की बात तक बोल दी। जिसके बाद युवा कांग्रेसी नेता ने विधायक को मौके पर बुलाया और पुलिस कमिश्नर को भी मामले के बारे में बता दिया। बात बढ़ती देख थाना प्रभारी उक्त युवा कांग्रेसी नेता के पास पहुंचा और उससे माफी मांग मामला रफा-दफा कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब थाना प्रभारी ने युवा कांग्रेसी नेता से माफी मांगी तो वहां पर विधायक भी मौजूद थे।
–युवा कांग्रेसी नेता बोल रहा झूठ,मैं क्यों मांगूगा माफी-थाना प्रभारी–
जब इस मामले के बारे में थाना प्रभारी से बात की गई और युवा कांग्रेसी नेता से माफी मांगने के बारे में पूछा तो थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसी कोई बात ही नहीं हुई है कि मैं उससे माफी मांगू। युवा कांग्रेसी नेता ने मास्क नहीं पहना था तो उसे मास्क पहनने के लिए कहा था। जिसके बाद वह खुद ही कहने लगा कि उसे थाने ले जाओ। माफी मांगने की बात बिल्कुल झूठी है, युवा कांग्रेसी नेता झूठ बोल रहा है।